उज्जैन: जन भागीदारी से समन्वय स्थापित कर उज्जैन के अन्य मार्गो का चौड़ीकरण संभव आयुक्त आशीष पाठक।
उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक जिस जनभागीदारी से समन्वय स्थापित कर सभी वर्गों के सहयोग से नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से उज्जैन की विकास के राह आसान की है उसी तरह सिहस्थ 2028 के लिए उज्जैन के अन्य सकरे मार्गों के चौड़ीकरण जनप्रतिनिधियों,नागरिकों के सहयोग से संभव होगा।
आयुक्त आशीष पाठक द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा तक का निरीक्षण कर लालबाई फूलबाई मार्ग के सौंदर्य करण के कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किए इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त कृतिका भीमावत एवं निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।