भिंड: दो अलग-अलग स्थानों पर जहरीले सर्प ने एक बालक और महिला को डस लिया। बालक को ग्वालियर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई, जबकि महिला जिला अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, असवार के बरहा गांव निवासी रोहित बघेल (15) पुत्र ओमप्रकाश रात को सो रहा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसकी उंगली में डस लिया। पीड़ित रोहित ने आंगन में सो रहे पिता को जानकारी दी, जिसके बाद पिता उसे लहार अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। यहां से देर रात ग्वालियर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही रोहित की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना शिवाजी नगर की है। यहां निवासिनी नीतू शुक्ला (24) पत्नी दुर्गेश शुक्ला को घर में सोते समय जहरीले सर्प ने पैर में डस लिया। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
