ब्यावरा: गणेश महोत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमाओं का स्थानीय इंदौर नाका नदी घाट पर विधि विधान के साथ विसर्जन कर दिया गया. किंतु प्रतिमाओं के अवशेष आज भी विसर्जन स्थल पर ही मौजूद है इन्हें यहां से हटाया नहीं गया है, इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है.
विदित है कि इंदौर नाका पर अजनार नदी पुल के यहां स्टॉप डेम पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. सुबह से लेकर देर रात्रि तथा दूसरे दिन तक प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला चलता रहा. बड़ी संख्या में यहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन उपरांत शेष बचे अवशेषों को यहां से हटाया नहीं गया.
कई दिन तक रहते अवशेष
प्राय: यह देखने में आया है कि पूर्व के वर्षो में प्रतिमाओं के विसर्जन उपरांत कई दिनों तक विसर्जन स्थल पर ही अवशेष मौजूद रहते है जिन्हें काफी समय के बाद यहां से हटाया जाता है. कई बार तो विसर्जन स्थल पर महीनों तक अवशेष देखे गये.
