नरेला में पुराने छज्जे के गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

नयी दिल्ली, 09 सितंबर (वार्ता) दिल्ली के बाहरी उत्तर जिले के नरेला क्षेत्र में प्रेम कॉलोनी स्थित एक मकान का जर्जर छज्जा अचानक गिर गया जिससे उसके नीचे खेल रहे चार वर्ष का मासूम बच्चे की मौत हो गयी।

उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे नरेला थाने को पुराने छज्जे के गिरने की सूचना मिली थी। थाना नरेला के प्रभारी अपने दल सहित मौके पर पहुँचे तो ज्ञात हुआ कि गली संख्या-3, प्रीम कॉलोनी, खसरा संख्या 29/05 स्थित मकान की पहली मंजिल पर बना पुराना छज्जा, जो लोहे की बीम पर टिका था और जिसके दोनों ओर शौचालय बने थे, वर्षा के कारण गिर पड़ा।

श्री स्वामी ने बताया कि उस समय बाहर खेल रहा चार वर्षीय बच्चा मलबे की चपेट में आ गया। परिवारजन और पुलिस द्वारा तत्काल उसे सत्यवती राजा हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जाँच आरम्भ कर दी है और परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

दिल्ली में 30 लाख के मोबाइल चोरी का 18 घंटे में खुलासा, 376 मोबाइल बरामद

Tue Sep 9 , 2025
नयी दिल्ली, 09 सितंबर (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय जिले के करोल बाग थाना की एक टीम ने 30 लाख रुपए मूल्य के 385 मोबाइल फोन की कूरियर पार्सल चोरी का 18 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, […]

You May Like