सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली 08 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर सेनाओं के लिए सरकार का दृष्टिकोण साझा करेंगे।
सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन 15 से 17 सितम्बर तक कोलकात्ता में होगा। यह पहला मौका है जब इस सम्मेलन का आयोजन कोलकात्ता में किया गया है। निरंतर बदलती भू राजनीतिक स्थिति और दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों को देखते हुए ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में हो रहे इस सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सम्मेलन में भविष्य की चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री को तीनों सेनाओं के एकीकरण से संबंधित बड़े सुधार थिएटर कमान के गठन के बारे में एक प्रस्तुति दी जा सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री को रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया योजना की स्थिति से अवगत कराने के साथ साथ स्वेदशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्म के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा ऑपरेश सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किये गये स्वदेशी हथियारों के बारे में भी अलग से प्रस्तुति तैयार की जा रही है।
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’ है। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी इसमें शामिल होंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुखों और एकीकृत रक्षा स्टाफ के अधिकारियों के अलावा अन्य मंत्रालयों के सचिवों के भी सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना है।
यह सम्मेलन सुधार, परिवर्तन और बदलाव तथा संचालन तैयारियों पर केंद्रित होगा। सम्मेलन में सशस्त्र बलों के विभिन्न रैंकों के अधिकारियों और जवानों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए जायेंगे।
यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का विचार-मंथन के लिए सर्वोच्च मंच है जिसमें देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं।

Next Post

चावल मजबूत, गेहूं नरम, खाद्य तेलों में घटबढ़, चीनी-दालों में तेजी

Mon Sep 8 , 2025
नयी दिल्ली, 08 सितंबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में सोमवार को चावल के दाम बढ़ गये जबकि गेहूं में नरमी का रुख रहा। खाद्य तेलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखी गयी। दालों और चीनी के भाव में तेजी रही।विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल […]

You May Like