जयपुर, 26 मई (वार्ता) राजस्थान टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स राजधानी जयपुर में शनिवार रात एकजुट हुए और वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा पर्यटन की चुनौतियों एवं समाधान पर चर्चा की।
इस दौरान पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के बैनर तले आयोजित राजस्थान चैप्टर राजस्थान हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर मीट-2024 के अवसर पर एडीटीओआई, राजस्थान के सचिव वीरेन्द्र शेखावत ने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया है। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से प्रदेश के पर्यटन को ऊंचाई तक पहुंचाया है। इस मौके केन्द्र एवं राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पर्यटन सेक्टर में आने वाली चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गयी। श्री शेखावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि हम एक दूसरे की ग्रोथ में मदद कर सकें।
इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से जीडी बैरवा, राजस्थान पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर राकेश शर्मा सहित अन्य मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएआर) के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर के वाइस प्रेसिडेंट खालिद खान, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के प्रेसिडेंट और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) राजस्थान के को चेयरमैन महेन्द्र सिंह, राटो सेक्रेटरी मोहन सिंह मेड़तिया, राटो और एफएचटीआर के एग्जिक्यूटिव कमिटी मेंबर राजेन्द्र सिंह जोधा, नेशनल ग्रोथ कमिटी एडवाइजर संजय कौशिक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।