सागर चौपाल के पेट्रोल पंप में लगी आग से अफरा तफरी

विदिशा। ढोलखेड़ी चौराहा स्थित सागर चौपाल के पास पेट्रोल पंप की मशीन में अचानक आग लग गई। जिसके कारण से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पास में ही रखे अग्नि सामन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही कर्मचारियों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई।

गुरुवार को ढोलखेड़ी चौराहा स्थित सागर चौपाल के पास पेट्रोल पंप में अचानक आज की लपटें उठने लगी और आग को देख वहां पेट्रोल खरीद रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग अपने-अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप से दूर जाकर खड़े हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत ही अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जिस पर मौके पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप की मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। यह तो गनीमत रही कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। कर्मचारियों की सूझबूझ और हिम्मत के कारण आग को काबू में करने के लिए अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया गया। जिसके चलते आग को फैलने से रोक दिया गया।

Next Post

भूपेंद्र गुप्ता बने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

Thu Sep 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 सितंबर (वार्ता) भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के ‘नवरत्न’ उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में भूपेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। भूपेंद्र गुप्ता एनएचपीसी में कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वे टीएचडीसी […]

You May Like