रेत माफिया कमले गुर्जर हथियार सहित गिरफ्तार

मुरैना, 25 मई  मध्यप्रदेश के मुरैना जिला स्थित चंबल नदी से अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन कर भंडारण करते आदतन अपराधी एवं रेत माफिया सरगना कमले गुर्जर को आज जिले की सराय छोला थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेत माफिया के लोग चंबल के कैमरा घाट रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। सूचना के आधार सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां पहुंची तो नरुआ किनारे एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। तब पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तीन सौ पंद्रह बोर का देशी कट्टा मय कारतूस के मिला। पुलिस ने जब उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम कमले गुर्जर निवासी ग्राम कैमरा बताया।
श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति चंबल से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के दो मामलों में गत दो वर्षों से फरार है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सराय छोला और देवगढ़ में हत्या के प्रयास, मारपीट और बलबा के 09 मामले दर्ज हैं, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

Next Post

खरीफ के लिए सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो: यादव

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 मई  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि खरीफ के लिए सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी कालाबाजारी की संभावना निर्मित न […]

You May Like