नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

आगरमालवा, 25 मई  मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के चाल्दा गांव में स्थित लखुंदर नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद महिलाएं और बच्चें लखुंदर नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान बच्चे पानी में डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और मोनू (7) और पंकज (7) के शव रात को नदी से निकाले। जबकि एक बालिका मुस्कान (8) का शव आज सुबह नदी से निकाला गया। बच्चों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

एक बेकरी में आग लगने से लाखों रुपए का सामान हुआ खाक

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,25 मई  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में आज सुबह एक बेकरी में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हुआ। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिंधी कालोनी […]

You May Like