आगरमालवा, 25 मई मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के चाल्दा गांव में स्थित लखुंदर नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद महिलाएं और बच्चें लखुंदर नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान बच्चे पानी में डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और मोनू (7) और पंकज (7) के शव रात को नदी से निकाले। जबकि एक बालिका मुस्कान (8) का शव आज सुबह नदी से निकाला गया। बच्चों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।