
इंदौर. पानी की पूर्ति को लेकर एक तरफ नगर निगम द्वारा दावा किया जाता है वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही. जहां लोग पानी की किल्लत उठा रहे हैं वहीं नगर निगम अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.
पालदा रिंग रोड से लगा हुआ अभिनव नगर जो कि वार्ड क्रमांक 64 में आता है. अभिनव नगर में कई वर्षों पहले नर्मदा पानी की लाइन डाली गई थी. इसी के साथ ही घर-घर नल कनेक्शन भी दिए गए थे, जिसके बिल नियमित तौर पर यहां के रहवासी भरते आ रहे हैं. अभिनव नगर से थोड़ा अंदर जाते ही पानी की किल्लत को लेकर कई क्षेत्रवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनव नगर के अंदर वाले क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नर्मदा लाइन में पानी नहीं आ रहा. कई बार शिकायत की गई. कई बार नगर निगम कर्मियों द्वारा पॉइंट चेक करने के लिए खुदाई भी की गई लेकिन आज तक त्रुटि का पता नहीं चल पाया. क्षेत्र में पानी की कीमत बढ़ गई जिसके बाद सरकारी बोरिंग किया गया लेकिन यहां बोरिंग भी गर्मियों के चार महीने क्षेत्र वासियों को पानी नहीं दे पाता. ऐसे में लोगों को निजी पानी के टैंकर या फिर नगर निगम के पानी के टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. लोग चाहते हैं कि उन्हें भी नर्मदा पानी मिले.
इनका कहना है…
कॉलोनी की पहली गली में अच्छा पानी आता है. लेकिन कम कम प्रेशर होने के कारण हमें नर्मदा का पानी नहीं मिल पाता. बोरिंग खराब हो जाता है तो मुसीबत और बढ़ जाती है.
– दीपक खजुरिया
कई वर्षों से पानी नहीं मिल रहा है. लाइन को जब चेक करवाया गया तो पता चल आगे से ही पानी का प्रेशर नहीं दे दिया जाता निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए.
– प्रकाश नागर
निगम पानी की पूर्ति का दावा करती है लेकिन नहीं कर पाती. दूसरे क्षेत्रों में पानी दिया जा रहा है. इस तरह हमें भी नर्मदा का पानी देकर हमारी समस्या का निराकरण करना चाहिए.
– प्रेम नारायण डांगी
