पठारी: क्षेत्र में साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में प्राथमिक शाला गमिरिया सला प्रभारी शिक्षक विजय अहिरवार के दो बैंक खातों से ठगों ने 55 हजार रुपए निकाल लिए.जानकारी के अनुसार, बडोह निवासी शिक्षक विजय अहिरवार को रविवार शाम एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक, विदिशा का मैनेजर बताया और कहा कि आपके खाते की केवाईसी करनी है.
उसने लिंक भेजकर उसे फोन पे नंबर पर खोलने को कहा. जैसे ही शिक्षक ने लिंक खोला, उनके एसबीआई खाते से 50 हजार रुपए और इंडियन बैंक खाते से 5 हजार रुपए निकल गए.हालांकि, समय रहते उन्होंने बैंक कस्टमर केयर पर संपर्क कर अपने खातों को होल्ड करा दिया, जिससे लाखों रुपए सुरक्षित बच गए. बताया जा रहा है कि इन दिनों साइबर ठग शासकीय कर्मचारियों को विशेष रूप से निशाना बना रहे हैं.
