सारनी: नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से शहर में आवारा मवेशियों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। अब यह परेशानी मुख्य सड़कों से निकलकर कॉलोनियों तक पहुँच गई है।रात के समय झुंड के झुंड मवेशी कॉलोनियों की सड़कों पर डेरा जमा लेते हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा कई गुना बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। नतीजतन बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों का सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है।
व्यापारियों ने भी समस्या को गंभीर बताया। उनका कहना है कि बंद बाजारों और सुनसान सड़कों पर बैठे पशुओं से आवागमन बाधित होता है, वहीं दुकान और घरों के सामने गंदगी फैलने से लोग परेशान हैं। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी अनहोनी के लिए नगरपालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा।
