कॉलोनियों में मवेशियों का आतंक, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप

सारनी: नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से शहर में आवारा मवेशियों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। अब यह परेशानी मुख्य सड़कों से निकलकर कॉलोनियों तक पहुँच गई है।रात के समय झुंड के झुंड मवेशी कॉलोनियों की सड़कों पर डेरा जमा लेते हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा कई गुना बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। नतीजतन बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों का सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है।

व्यापारियों ने भी समस्या को गंभीर बताया। उनका कहना है कि बंद बाजारों और सुनसान सड़कों पर बैठे पशुओं से आवागमन बाधित होता है, वहीं दुकान और घरों के सामने गंदगी फैलने से लोग परेशान हैं। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी अनहोनी के लिए नगरपालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Next Post

शिक्षक के दो बैंक खातों से 55 हजार की साइबर ठगी

Tue Sep 2 , 2025
पठारी: क्षेत्र में साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में प्राथमिक शाला गमिरिया सला प्रभारी शिक्षक विजय अहिरवार के दो बैंक खातों से ठगों ने 55 हजार रुपए निकाल लिए.जानकारी के अनुसार, बडोह निवासी शिक्षक विजय अहिरवार को रविवार शाम एक कॉल आया. कॉल […]

You May Like