भोपाल: लगातार हो रही बारिश के चलते अल्पना टॉकीज क्षेत्र में नालों का पानी उफान पर आ गया। जिससे गुरुवार और आज शुक्रवार को बारिश के बाद नालों का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति बन गई। पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई जगहों पर दोपहिया वाहन बंद हो गए और पैदल चलने वाले लोग भी फिसलन भरी सड़कों पर मुश्किल में दिखे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालों की सफाई समय पर नहीं होने से पानी सीधे सड़कों पर फैल जाता है। उन्होंने नगर निगम से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि हर बार बारिश में लोगों को इस समस्या से जूझना न पड़े।
