बस की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत

सतना : सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरौंदी के निकट हुए सडक़ हादसे में जहां बाइक सवार 2व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक गंभीर तौर पर घायल हो गए. पुलिस द्वारा दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की.प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सिद्धार्थ नगर के निवासी 3 व्यक्ति बाइक पर सवार होकर चित्रकूट की ओर जा रहे थे.

बताया गया कि जैसे ही उनकी बाइक मझगवां क्षेत्र अंतर्गत हिरौंदी के निकट पहुंची वैसे ही अचानक सामने से आ रही एक यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग छिटककर दूर जा गिरे. घटना होती देख आस पास मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए मझगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

जहां पर जांच करने पर एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दो अन्य लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस द्वारा मृतक और घायल बाइक सवारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही यात्री बस के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई.

Next Post

घर में घुसकर लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

Fri Aug 29 , 2025
सतना : घर में चोरी के इरादे से घुसे आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी से प्राप्त जानकारी […]

You May Like