36वीं राष्ट्रीय युवा संसद का भव्य उद्घाटन

भोपाल: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भोपाल में दो दिवसीय 36वीं राष्ट्रीय युवा संसद का शुभारंभ उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। पहले दिन केवि-2 ग्वालियर, केवि-4 ग्वालियर, केवि आमला और केवि-1 नीमच के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक नृत्य के साथ हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश से राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं त्रिपुरा, मेघालय और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल महामहिम श्री कप्तान सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग की उपायुक्त श्रीमती किरण मिश्रा और श्रीमती निर्मला बुडानिया ने भी भाग लिया।
युवा संसद के जज की भूमिका केवि बैरागढ़ के प्राचार्य मनीष कुमार तुली और रघुनंदन शर्मा, पूर्व सांसद राज्यसभा और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने निभाई। केवि-1 भोपाल के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें हरित पादप भेंट किया।कप्तान सिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मंच युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान करने के लिए तैयार करता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा, पीजीटी इंग्लिश ने किया। कार्यक्रम में प्रस्तुत मणिपुरी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं लोकतांत्रिक मूल्यों और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Next Post

राजा भोज की मूर्ति के सामने भोपाल का नाम भोजपाल रखने की मांग

Thu Aug 28 , 2025
भोपाल: भोजपाल मित्र परिषद के सदस्यों ने आज राजा भोज की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर भोपाल शहर का नाम पुनः भोजपाल रखने की मांग की। उन्होंने तख्तियां और बैनर लेकर नागरिकों को जागरूक किया। परिषद के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अपील की कि शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व […]

You May Like