केंद्र सरकार ला रही है नया आयकर कानून, पुराने कानूनों की जटिलता को कम करने पर जोर।
नई दिल्ली, 26 अगस्त (वार्ता): केंद्र सरकार एक नया आयकर कानून ला रही है, जिसका उद्देश्य पिछले छह दशकों से चले आ रहे पुराने और जटिल कानूनों को हटाना है। इस नए कानून का मुख्य लक्ष्य आयकर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आधुनिक बनाना है, ताकि करदाताओं को आसानी हो।
जटिलता को कम करने पर जोर
मौजूदा आयकर कानून में कई पुरानी और जटिल धाराएं हैं, जिन्हें समझना आम जनता के लिए मुश्किल है। नया कानून इन सभी जटिलताओं को दूर करेगा और एक ऐसा ढांचा तैयार करेगा, जो डिजिटल युग के अनुकूल हो। इससे करदाताओं को रिटर्न फाइल करने और नियमों का पालन करने में आसानी होगी।
सुविधा और पारदर्शिता
नया कानून करदाताओं के लिए सुविधा बढ़ाने और कर प्रणाली में पारदर्शिता लाने पर केंद्रित है। इसमें ऐसे प्रावधान शामिल होंगे जो विवादों को कम करें और कर अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाएं। सरकार का मानना है कि इससे कर चोरी पर भी लगाम लगेगी और देश में कर राजस्व में वृद्धि होगी।

