जयपुर में शुरू हुई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी ने जयपुर में फिल्म भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अब फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। भूत बंगला एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा। जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशन्स पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं, जो फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल देंगे।

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 02 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Next Post

ऋतिक ने श्रेया चौधरी की जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने युवा अभिनेत्री श्रेया चौधरी की जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुये उन्हें चैंपियन बताया है। ‘बंदिश बैंडिट्स’ की अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने हाल ही में अपने सोशल […]

You May Like

मनोरंजन