धनुष और शालिनी पांडे की फिल्म ‘इडली कड़ाई’ के सेट से तस्वीर वायरल

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे की फिल्म ‘इडली कड़ाई’ के सेट से तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

धनुष ने अपनी बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल वेंचर ‘इडली कड़ाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उनके साथ इस फिल्म में शलिनी पांडे नजर आयेंगी। इस फिल्म के सेट से धनुष और शलिनी की एक कैंडिड तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों को शूट के बीच बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो उनकी सहज केमिस्ट्री की झलक देती है और पर्दे पर उनके धमाकेदार तालमेल का संकेत भी है।

इंडस्ट्री में चर्चा है कि शलिनी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जो भावनात्मक रूप से बेहद गहराई से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि धनुष और शलिनी का रिश्ता फिल्म की कहानी का मुख्य आधार होगा।

 

Next Post

दो घरों के टूटे ताले

Tue Aug 26 , 2025
जबलपुर: बरगी एवं बरेला थाना क्षेत्र में दो घरों के ताले टूटे। चोर सोने चांदी के जेवरात, नगदी ले गए। बरगी पुलिस ने बताया कि कल्लू लाल जैन 70 वर्ष निवासी बरगी बस्ती चौधरी मेडिकल के पीछे बरगी ने लिखित शिकायत की कि अज्ञात चोर घर का ताला तोडक़र सोने […]

You May Like