लखनऊ (वार्ता) देश के जाने माने स्मार्टफोन सेवा प्रदाता रियलमी ने जीटी सीरीज़ में रियलमी जीटी 6टी और एआईओटी सेगमेंट में रियलमी बड्स एयर 6 बाजार में पेश किया है।
रियलमी जीटी 6टी दो साल के लंबे इंतजार के बाद आईकोनिक जीटी सीरीज़ की भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है।
लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम रियलमी जीटी 6टी के लॉन्च की घोषणा करके बहुत रोमांचित हैं।
यह अपने सेगमेंट में टॉप परफॉर्मर है।
इसके साथ हमने रियलमी बड्स एयर6 भी लॉन्च किया है।
दो सालों के लंबे इंतजार के बाद हमारी फ्लैगशिप जीटी सीरीज़ रियलमी में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
रियलमी जीटी सीरीज़ अपनी शुरुआत से ही लगातार टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की सीमाएं बढ़ा रही है और उद्योग में नए मानक स्थापित करती आ रही है।
यह स्मार्टफोन भी ऐसा ही कुछ करने वाला है।
इस लॉन्च के बारे में रंजीत बाबू, डायरेक्टर, वायरलेस एवं होम एंटरटेनमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘हमें अमेज़न.इन पर रियलमी जीटी 6टी और रियलमी बड्स एयर6 का लॉन्च करने की खुशी है।
ग्राहकों के बीच रियलमी जीटी 6टी की बहुत उत्सुकता है, और हमें विश्वास है कि यह इस सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन करेगा।
रियलमी बड्स एयर6 अपनी हाई क्वालिटी की साउंड के लिए मशहूर है, जो जीटी 6टी के साथ एक बेहतरीन तालमेल है।
”