वियतनाम में इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत

हनोई 24 मई (वार्ता) वियतनाम की राजधानी हनोई में शुक्रवार तड़के एक इमारत में आग लगने से कम से कम 14 लागों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत एक संकरी गली में लगभग दो मीटर चौड़ी और ट्रुंग किन्ह स्ट्रीट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां अग्निशमन कर्मियों का वाहन के साथ पहुंचना बहुत ही कठिन है।

वियतनाम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार किराये मे दी गयी इस बहुमंजिला इमारत में प्रत्येक मंजिल पर दो कमरे हैं और पहली मंजिल का उपयोग इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री और मरम्मत के लिए किया जाता है।

एजेंसी ने कहा कि शुरुआत में आग लगने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिक साइकिल में शॉर्ट सर्किट बताया गया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Post

राजधानी में वाहन चोर हुए बेलगाम

Fri May 24 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like