मोबिक्विक को 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (वार्ता) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भुगतान प्लेटफॉर्म मोबिक्विक को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने 4 जनवरी, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात फिर से दाखिल किए थे, कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईपीओ 2 रुपये के अंकित मूल्य के साथ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है।

कंपनी, बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से, निजी प्लेसमेंट, तरजीही आवंटन, राइट्स इश्यू या किसी अन्य तरीके सहित निर्दिष्ट प्रतिभूतियों के आगे के निर्गम पर विचार कर सकती है, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के रूप में 140 करोड़ रुपये तक हो सकता है। यदि ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

नए निर्गम से प्राप्त 250 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग वित्तीय सेवा व्यवसाय में वृद्धि के लिए, 135 करोड़ रुपये भुगतान सेवा व्यवसाय में वृद्धि के लिए, 135 करोड़ रुपये डेटा, एमएल और एआई तथा उत्पाद और प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए, 70.28 करोड़ रुपये भुगतान उपकरण व्यवसाय के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 

Next Post

आस्ट्रेलियाई निवेशकों के साथ भारत में कारोबार के अवसरों पर बैठकें की गोयल ने

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 23 सितंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आस्ट्रेलिया की यात्रा पर यहां सोमवार को भारत और आस्ट्रेलिया के उद्योग-व्यवसाय जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया। श्री गोयल विभिन्न क्षेत्रों में […]

You May Like