मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता विजय राज, फिल्म भूल भुलैया 3 में काम करते नजर आ सकते हैं।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ,विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की अहम भूमिका होंगी।
कुछ दिनों पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी।
इसी कड़ी में विजय राज का नाम भी सामने आया है।
कहा जा रहा है कि विजय राज ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होंगे।
वह अहम और मजेदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे।