न्यू इंडिया एश्योरेंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 128 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, (वार्ता) न्यू इंडिया एश्योरेंस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 128 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 354 करोड़ रुपये होने की घोषणा की ।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक टाइटस फ्रांसिस ने कहा, “न्यू इंडिया एश्योरेंस” ने वर्ष के दौरान कई दावों के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 24 में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं।

वर्ष के दौरान सकल लिखित प्रीमियम 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41,996 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 1,129 करोड़ रुपये हो गया।

उन्होंने कहा, सॉल्वेंसी अनुपात 1.81 पर स्वस्थ रहा और कंपनी भारतीय सामान्य बीमा उद्योग में बाजार की अग्रणी बनी हुई है।

वर्ष के दौरान शुद्ध दावों पर दावों का प्रभाव 794 करोड़ रुपये था।

चौथी तिमाही के दौरान, नायरा के अवमूल्यन के कारण नाइजीरियाई परिचालन पर लगभग 110 करोड़ रुपये के हानि शुल्क से परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

वित्त वर्ष 2013 में 38,675 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध संपत्ति बढ़कर 44,704 करोड़ रुपये हो गई।

व्यक्तिगत आधार पर भी, मोटर तृतीय पक्ष हानि अनुपात में वृद्धि देखी गई क्योंकि वर्ष के दौरान कोई प्रीमियम वृद्धि नहीं हुई।

मोटर ओन डैमेज सेगमेंट के हानि अनुपात में गिरावट से इसकी थोड़ी भरपाई हुई, जहां मूल्य सुधार को ध्यान में रखा गया था।

कंपनी ने कहा कि भारतीय सामान्य बीमा उद्योग के विकास की राह लंबी है और कंपनी लाभप्रदता के साथ विकास को आगे बढ़ाने की अपनी रणनीति जारी रखेगी।

Next Post

कलंक मूवी में ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर आलिया के नृत्य की अकादमी ने की भूरी भूरी प्रशंसा

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ ने 2019 में आयी कलंक फिल्म में ‘घर मोरे परदेसिया” गाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के नृत्य की सराहना की है। श्रेया घोषाल और वैशाली म्हाडे […]

You May Like