ग्वालियर: सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आज सीमा सुरक्षा बल एवं आरजेआईटी के संस्थापक पद्म विभूषण स्वर्गीय के एफ रुस्तमजी की 108 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी के निर्देशक एवं आर जे आई टी के वाइस चेयरमैन व एडीजी बीएसएफ शेवान्ग नामग्याल ने छात्रों एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दीं l कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों एवं शिक्षक गणों ने रुस्तमजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की l
प्राचार्य अजीत कुमार पी डीआईजी ने छात्रों को रूस्तमजी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आवहान किया l इसके पश्चात छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l
इस अवसर पर डॉक्टर मनोज शर्मा डीन एकेडमिक, डॉक्टर उमाशंकर शर्मा रजिस्ट्रार, डॉक्टर रश्मि शाह, डॉक्टर चेतन पाठक, प्रोफेसर अभय तिवारी, प्रोफेसर अभिषेक चक्रवर्ती एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो अभय तिवारी ने किया ।