
सिंगरौली। पदभार ग्रहण करने के पश्चात निगमायुक्त सविता प्रधान ने महापौर रानी अग्रवाल निगमाध्यक्ष देवेश पाण्डेय से सौजन्य भेट की महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने निगमायुक्त का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
सौजन्य मुलाकात के दौरान निगमायुक्त ने महापौर एवं निगम अध्यक्ष से नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा की, जिस पर महापौर एवं निगम अध्यक्ष के द्वारा नवागत आयुक्त अश्वासन दिया गया कि नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यो में हम आपके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही निगमायुक्त ने महापौर एवं निगम अध्यक्ष से विकास कार्यो के संबंध में संक्षिप्त चर्चा भी की। इस दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, पार्षद आशीष बैस, रामनरेश शाह, संजय सिंह, संतोष शाह, राजबहादुर सिंह सहित निगम के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार मौजूद रहे।
