
छतरपुर। छतरपुर जिले में मौसम ने अपना रंग बदल दिया है। शनिवार की शाम को 0.2 मिमी हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद रविवार को तेज धूप निकल आई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह का रहेगा। आसमान में हल्के काले बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
बारिश का ताज़ा आंकड़ा
इस साल 1 जुलाई से 17 अगस्त तक जिले में 1081.6 मिमी (42.6 इंच) बारिश दर्ज की गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में सिर्फ 565.3 मिमी (22.3 इंच) बारिश हुई थी।
रविवार को छतरपुर में 0.2 इंच और बक्सवाहा में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। लवकुशनगर, बिजावर, नौगांव, राजनगर, गौरिहार और बड़ामलहरा में बारिश नहीं हुई।
जिले का औसत 4.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
फसलों पर बारिश का असर
तिलहन की फसल को 80% तक का नुकसान हुआ है।
वहीं, सोयाबीन और मूंगफली की फसल अभी सुरक्षित बताई जा रही है।
