
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के आरोप वाली याचिका खारिज की, रामदेव ने इसे ‘आयुर्वेद की जीत’ बताया।
नई दिल्ली, 16 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें योग गुरु रामदेव और उनकी कंपनी पर भ्रामक विज्ञापनों का आरोप लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को अदालत में लाने के बजाय आयुष मंत्रालय के समक्ष उठाया जाना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रामदेव ने इसे आयुर्वेद और योग की जीत बताया।
याचिका खारिज होने के बाद योग गुरु रामदेव ने ट्वीट कर कहा, “मेडिकल माफिया की बोलती बंद हो गई है। यह आयुर्वेद और योग को कलंकित करने वालों का पर्दाफाश है।” उन्होंने इसे सत्य की जीत बताया। इस मामले में आईएमए ने आरोप लगाया था कि रामदेव एलोपैथी के खिलाफ गलत जानकारी फैला रहे हैं।
