
नयी दिल्ली 15 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!“
उल्लेखनीय है कि आज देशभर में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह का आयोजन ऐतिहासिक लाल किले पर किया गया है जहां श्री मोदी राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
