कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत

सतना:जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में पडुहार मोड़ पर बुधवार सुबह कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में 45 साल के सब्जी विक्रेता वेदांती कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमरिया थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी वेदांती कुशवाहा सुबह करीब 10 बजे बाइक पर सब्जी लेकर बिरसिंहपुर जा रहे थे। पडुहार मोड़ पर सामने से आ रही कार (MP 13 ZV 4914) से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वेदांती सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
 कार चालक फरार
राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिरसिंहपुर अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कार रीवा जिले के बेलहाई थाना सेमरिया की है। मृतक नियमित रूप से बिरसिंहपुर में सब्जी बेचने आते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में हेनरी तीसरे स्थान पर

Thu Aug 14 , 2025
दुबई, (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गये है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी रैंकिंग के अनुसार हेनरी बुलावायो में खेले गये दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे पर पारी और 359 रनों […]

You May Like