
बालाघाट। खैरलांजी के सीएम राईज स्कूल में 8 अगस्त की रात पैसे और काम को लेकर हुए विवाद में आरोपी नीलेश चौड़े ने सहकर्मी राजेन्द्र उर्फ राजू राहंगडाले पर लोहे के फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि घटना छिपाने के लिए सुपरवाइजर रूपेश भालेकर और अन्य सहयोगियों ने खून साफ कर साक्ष्य जलाए। थाना प्रभारी रामसिंह पटेल की टीम ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया। सभी आरोपियों पर हत्या और साक्ष्य नष्ट करने का प्रकरण दर्ज है।
