HDFC बैंक ने भी ICICI Bank की ही तरह अपनी मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की Minimum Balance Limit को बढ़ा दिया है।
देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक इन दिनों कई बदलावों को अपना रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है।
इसके एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 25,000 रुपये कर दिया गया है। यदि आपके अकाउंट में इतनी राशि नहीं होती है, तो बैंक आपके चार्ज लगा सकता है। हालांकि राहत की बात ये है कि ये नियम सिर्फ उन कस्टमर्स पर लागू होने वाला है, जिन्होंने 1 अगस्त के बाद नया अकाउंट ओपन किया है। पुराने कस्टमर्स पर इस नियम का कोई असर नहीं होने वाला है।
