पंचांग 22 मई 2024:-
रा.मि. 01 संवत् 2081 वैशाख शुक्ल चर्तुदशी बुधवासरे शाम 5/57, स्वाती नक्षत्रे प्रात: 7/22, वरीयान योगे दिन 12/34, गर करणे सू.उ. 5/20 सू.अ. 6/40, चन्द्रचार तुला रात 2/32 से वृश्चिक, पर्व- पूर्णिमा व्रत, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.
———————————————
आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: बुधवार 22 मई 2024
वर्ष के प्रारंभ में राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी, नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा, वर्ष के मध्य में तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, राज्य सम्मान मिलेगा, प्रभाव बना रहेगा, वर्ष के अन्त में पारिवारिक चिन्ता से मन विचलित रहेगा, कार्य क्षेत्र में आकस्मिक रूकावटें आयेंगी, धन संकट का सामना करना पडेंगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को राज्य सम्मान मिलेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को धन संकट का सामना करना पडेगा, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक चिन्ता से मन विचलित रहेगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक परेशानी आ सकती है, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी.
———————————————
आज का भविष्य- बुधवार 22 मई 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक महत्वाकांक्षी स्वार्थी अपने उद्देश्यों के प्रति सजग रहने वाला होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, जन्म स्थान के पास ही अपना भाग्योदय करेगा, पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी.
———————————————
मेष- रोजगार में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन आनन्दमय रहेगा, अनावश्यक विवादों को टाल देना ही हितकर रहेगा, साहस बढ़ेेगा.
वृषभ- धार्मिक कार्यो की पूर्ति होगी, मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी, कार्यो के प्रति लगन व निष्ठा रहेगी, उतावलीपन में निर्णय न करें.
मिथुन- सत्संग में रूचि रहेगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, मकान, दुकान, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी.
कर्क- आकस्मिक धन लाभ होगा, संतान को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी, दूर दराज की यात्राओं को टालें.
सिंह- आय से अधिक धन व्यय होगा, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, रक्त संबंधियों से विरोधाभाष होगा, हिम्मत बनाये रखें.
कन्या- आय से अधिक धन व्यय होगा, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, रक्त संबंधियों से विरोधाभाष होगा, हिम्मत बनाये रखें.
तुला- अनपेक्षित आगन्तुकों से दैनिक कार्य में व्यवधान आयेगा, उत्तेजना एवं आवेश में नियंत्रण रखें, संपत्ति विवादों का सरलता से समाधान होगा.
वृश्चिक- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगा, विकास के कार्यो में गति आयेगी, नवीन संबंधों में प्रगाढ़ता का योग है, मांगलिक कार्यो के बनने का योग है.
धनु- भूमि भवन संपत्ति के कार्यो में व्यय होगा, आमोद प्रमोद में खर्च विशेष हो सकता है, शुभ संदेश प्राप्त होगा.
मकर- शिक्षा प्रतियोगिता में मित्रों का सहयोग मिलेगा, सोचे सभी कामकाज अच्छी तरह से बनेंगे, परोपकारी कार्यो में यश प्राप्त होगा.
कुम्भ- स्वास्थ्य के प्रति सावधानी व सतर्कता बांछनीय है, मान सम्मान एवं संयम रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, सम्मान मिलेगा.
मीन- चोट चपेट के प्रति सावधानी रखें, अत्याधिक क्रोध से बचने का प्रयास करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है, पुराने कार्यो को पूरा करने का प्रयास होगा.
———————————————
व्यापार भविष्य-
वैशाख शुक्ल चर्तुदशी को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, तथा धान्यों के भाव में मंदी होगी, रूई, के घट-बढ़, होने का योग है, कपास, गुड, खांड, आदि में स्थिति सामान्य रहेगी, अदरक, आलू, प्याज, तेल, तेज होंगे, वायदा विचार- बाजार की स्थिति को देखकर कार्य करें, भाग्यांक 5215 है.
———————————————