तीन दिन बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, हुई झमाझम बारिश

सिंगरौली। जिले में करीब तीन दिन तक बारिश थमी हुई थी। अन्नदाता काफी महसूस कर रहे थे कि शनिवार की अल सुबह मानसून सक्रिय हुआ और इन्द्र देवता मेहरवानी दिखाते हुये बारिश शुरू कर दिये। इस बीच बैढ़न समेत देवसर-चितरंगी अंचल में पानी ही पानी नजर आने लगा।

दरअसल बैढ़न समेत आसपास के इलाको में पिछले तीन दिनों तक तेज बारिश नही हो रही थी। जिससे अन्नदाता काफी सुकून महसूस कर रहे थे और खरीफ फसल धान के अलावा अन्य फसल अरहर की बुआई करने के तैयारी में लगे गये कि आज दिन शनिवार की अल सुबह बैढ़न समेत आसपास के इलाको में इन्द्र देवता मेहरवान हुये और झमाझम बारिश शुरू कर दिये। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रूक-रूक कर कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होने से खेत व तालाब जलमग्र होकर पानी ही पानी नजर आने लगे। हालांकि सुबह 9 बजे के बाद बारिश थम गई। लेकिन इस वर्ष धान के अलावा अन्य फसलों की बुआई कार्य नही हो पाई। फिलहाल इस वर्ष लगातार हो रही बारिश को लेकर अन्नदाता जहां खुशी भी हैं और दुखी भी हैं। दुख इस बात का है कि धान के अलावा अन्य फसलों की बुआई नही कर पाये हैं।

Next Post

राखी बंधवाने के बाद युवक की करंट से मौत

Sat Aug 9 , 2025
छिंदवाड़ा। चौरई के पालादौन में रक्षाबंधन पर खुशियां मातम में बदल गईं। बिजली विभाग के ठेका कर्मी राजेश वर्मा ने बहन से राखी बंधवाई और जीवनभर रक्षा का वादा किया, लेकिन ट्रांसफार्मर सुधारते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। दो साथी घायल हैं और जिला अस्पताल में इलाजरत […]

You May Like