ऋषभ यादव ने कंपाउंड तीरंदाजी में जीता कांस्य पदक

चेंगदू (चीन), 09 अगस्त (वार्ता) ऋषभ यादव ने वर्ल्ड गेम्स 2025 में शनिवार को पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य जीतकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता।

आज खेले गये कांस्य पदक मुकाबले में ऋषभ यादव ने हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर पोडियम स्थान हासिल किया।

पहले राउंड में ऋषभ यादव ने अभिषेक वर्मा को 30-29 से हराया, जिसके बाद दोनों ने दूसरे सेट में 29 और तीसरे सेट में 30 अंक बनाए। इसके बाद ऋषभ यादव ने चौथे सेट में 30-29 अंक हासिल करके अपनी बढ़त दो अंकों तक की बढ़त हासिल की और पांचवें सेट में भी अपनी बढ़त मजबूत कर ली, जब दोनों तीरंदाजों ने परफेक्ट 30 अंक दर्ज किए।

इससे पहले, अभिषेक वर्मा क्वालिफिकेशन में 710 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि ऋषभ यादव 707 प्वाइंट्स के साथ दसवें स्थान पर रहे थे।

नीदरलैंड के माइक श्लोएसर ने स्वर्ण पदक जीता और अमेरिका के कर्टिस ब्रॉडनेक्स को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जब डच खिलाड़ी ने फाइनल में 150-148 से जीत दर्ज की।

ऋषभ यादव ने न्यूजीलैंड के रिकू वान टोंडर और ग्वाटेमाला के जूलियो बारिलस को मात देकर पुरुष क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने तुर्किये के यागीज सेजगिन को 147-145 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल मुकाबले में, ऋषभ यादव को ब्रॉडनेक्स से 147-145 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दो बार के व्यक्तिगत एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता अभिषेक वर्मा को पहले राउंड में बाई मिली और उन्होंने दूसरे राउंड में प्यूर्टो रिको के जीन पिजारो को 149-143 से हरा दिया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अमेरिका के सॉयर सुलिवन को 148-145 से मात दी, लेकिन सेमीफाइनल में अंतिम चैंपियन श्लोसेर से इसी स्कोर से हार गए।

इस बीच, परनीत कौर और मधुरा धामनगांवकर दोनों महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं।

यह वर्ल्ड गेम्स में भारत का पहला व्यक्तिगत तीरंदाजी पदक और इस खेल में कुल मिलाकर दूसरा पदक है।

 

Next Post

हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Sat Aug 9 , 2025
काकीनाडा, 09 अगस्त (वार्ता) 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में डिवीजन ‘ए’ के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश ने शनिवार को जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। आज यहां दिन के पहले क्वार्टर-फाइनल में, हरियाणा ने ओडिशा पर 4-1 से […]

You May Like