‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग कल से होगी शुरू, हैदराबाद में होगा प्री-रिलीज इवेंट

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म की टिकटों के लिए शुरू हुई होड़, फैंस में जबरदस्त उत्साह।

मुंबई, 09 अगस्त (वार्ता): ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे दो सुपरस्टार्स को एक साथ पर्दे पर लाने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग कल से भारत में शुरू होने जा रही है। यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की इस अगली कड़ी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, और एडवांस बुकिंग शुरू होने की खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज से पहले, इसके निर्माताओं ने एक बड़ा प्री-रिलीज इवेंट आयोजित करने का फैसला किया है। यह इवेंट हैदराबाद में होगा, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू शामिल होगी। हैदराबाद में प्री-रिलीज इवेंट आयोजित करने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं और दक्षिण भारत में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। माना जा रहा है कि यह इवेंट फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दिलाने में मदद करेगा।

Next Post

दिल्ली विधानसभा से पास हुआ 'स्कूल फीस बिल-2025', फीस निर्धारण में आएगी पारदर्शिता

Sat Aug 9 , 2025
लंबी चर्चा के बाद पारित हुआ विधेयक, अब मनमानी फीस वसूली पर लगेगी लगाम। नई दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता): दिल्ली विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद दिल्ली स्कूल एजुकेशन ट्रांसपेरेंसी इन फिक्सेशन एंड रेगुलेशन ऑफ फीस बिल-2025 सर्वसम्मति से पारित हो गया है। यह विधेयक दिल्ली के निजी स्कूलों द्वारा […]

You May Like