
इंदौर। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को वैष्णोदेवी की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। यह यात्रा 6 सितम्बर को इंदौर से रवाना होगी और 11 सितम्बर को वापस इंदौर आयेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इंदौर से 200 बुजुर्ग यात्रा पर जायेंगे। इच्छुक बुजुर्गों से 25 अगस्त तक आवेदन मंगाये गए हैं। यह आवेदन इंदौर नगर निगम के जोनल कार्यालयों, सभी जनपद पंचायत कार्यालयों और नगर परिषद कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं।
