भोपाल: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए दो साल बाद आईएएस अवॉर्ड का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली में गुरुवार को हुई डीपीसी की बैठक में 16 अपर कलेक्टरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा कैडर में प्रमोशन देने का फैसला हुआ। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन मौजूद रहे। यह प्रमोशन वर्ष 2023 और 2024 के रिक्त पदों के लिए होगा।
साल 2023 में डीपीसी न होने से 16 पद खाली थे। पहले नॉन-एसएएस पदों को शामिल करने पर विवाद और सीनियरिटी को लेकर कोर्ट केस के चलते प्रक्रिया अटकी रही थी। प्रमोशन के लिए 48 नाम पात्र थे, जिनमें से 32 पर विचार हुआ। विभागीय जांच के कारण कुछ अधिकारी वंचित रह सकते हैं। समिति की सिफारिश के बाद नाम डीओपीटी को भेजे जाएंगे, जिसके बाद औपचारिक आईएएस अवॉर्ड होगा।
