भारत का ग्लोबल स्टैंडर्ड शहर है इंदौर

इंदौर: स्वच्छता और सतत विकास मॉडल की सराहना करते हुए महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि इंदौर भारत का ग्लोबल स्टैंडर्ड शहर है. उन्होंने कहा कि इंदौर की कार्यप्रणाली महाराष्ट्र के लिए प्रेरणादायक है और वहां भी इसे लागू किया जाना चाहिए.

इंदौर दौरे के दौरान उन्होंने कचरा प्रबंधन, एसटीपी, सीएनडी और सीएनजी प्लांट सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा से योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जनप्रतिनिधियों को इंदौर का अध्ययन करने भेजा जाएगा.

Next Post

पाकिस्तान पर टूटी नई मुसीबत, डूब गया सिंधु डेल्टा

Thu Aug 7 , 2025
पाकिस्तान इन दिनों एक भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। देश के दक्षिणी इलाके में स्थित सिंधु डेल्टा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोगों का पलायन जारी है। कभी खुशहाल रहे करीब 40 गांव अब सुनसान हो गए हैं, और […]

You May Like