एक दो शॉट लगाने पर मेरे चेहरे पर आयी मुस्कान: क्लासन

हैदराबाद (वार्ता) सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज हाइनरिक क्‍लासन ने कहा कि 26 गेंदों में 42 रनों की पारी में उन्‍होंने जब कुछ शॉट लगाए तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान आई है।

क्‍लासन ने रविवार को खेले गये मैच के बाद कहा, “मैं पिछले कुछ समय से अच्‍छे से हिट नहीं कर पाया हूं।
तो मैं नेट्स पर वापस गया और समस्‍या का पता लगाया और इससे मुझे मदद मिली।
और आज मैंने एक या दो हिट लगाए जो मेरे चेहरे पर मुस्‍कान लाए।

उन्होंने इस सत्र की पहली छह पारियों में 253 रन 63.25 की औसत और 199.21 की स्‍ट्राइक रेट से बनाए।
लेकिन अगली छह पारियों में वह 25.60 की औसत और 158.02 के स्‍ट्राइक रेट से 128 रन ही बना पाए।
जिसमें मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ चार गेंद में दो रन और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ 21 गेंद में 20 रन बनाए।
इन दोनों ही मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा, “मैंने गेंद की ओर बिल्‍कुल नहीं देखा और मैं बहुत चहलक़दमी कर रहा था।
इसके बाद मुझे कुछ मिला।
मैंने स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ नेट्स में खु़द को चुनौती दी और अचानक से सब ठीक हो गया।
” उन्होंने कहा, “तो मैं मूल बातों पर गया और अंत तक खड़ा रहा, गेंद को देखा और बस उस तक पहुंचने का प्रयास किया और आख़‍िरकार वह मुझे मिल गया जिसकी मुझे तलाश थी।

उन्‍होंने कहा, “सच कहूं तो, इससे बेहतर समय हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता था।
इतने महीनों से हम खेले हैं।
कार्यक्रम में जो समय हमें मिला वह अच्‍छा रहा।
आईपीएल के अंत में मानसिक तौर पर तरोताजा होकर प्‍लेऑफ में पहुंचना और इसके बाद टी20 विश्‍व कप में पहुंचना अच्‍छा है।
तो यह ब्रेक वाकई अच्‍छा रहा।

Next Post

हम हर मैच में करेंगे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: साक्षी

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) यूरोपीय दौरे पर पहुंची भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने सोमवार को कहा कि यहां हमें कौशल का परीक्षण करने का मौका मिलेगा। वहीं उपकप्तान ज्योति ने कहा हम हर […]

You May Like