नयी दिल्ली 03 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भ्रम फैलाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव पर निशाना साधा। श्री पात्रा के मुताबिक श्री यादव ने कहा है कि बिहार की मतदाता सूची से मेरा नाम काट दिया गया है। श्री यादव ने मोबाइल नंबर दिखाते हुए कहा कि उनकी एपिक संख्या आरएबी 2916120 है, लेकिन उसमें उनका नाम नहीं आ रहा है। श्री पात्रा ने कहा कि श्री यादव के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग और पटना के जिलाधिकारी (डीएम) ने पूरी सच्चाई को जस का तस सामने रख दिया।
भाजपा नेता ने श्री यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से नहीं कटा है। उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा में उनका नाम इनरोल्ड है और उनकी एपिक संख्या आरएबी0456228 है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उनके पास दो-दो एपिक नंबर कहां से आया।
श्री पात्रा ने कहा, “अब श्री यादव बताएं कि उनका दो-दो एपिक नंबर कहां से आया। क्या उनके पास दो-दो मतदाता पहचान पत्र हैं? श्री यादव ने अपने एपिक नंबर में जो फर्जीवाड़ा किया, उससे श्री राहुल गांधी का एटम बम जो कि पाकिस्तान के एटम बम की तरह ही फुस्स हो गया!”
भाजपा प्रवक्ता ने इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर हमला बोला और कहा कि इन दोनों को देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के सम्मान की चिंता नहीं है, इन्हें तो सिर्फ अपने दोनों बबुआ लोगों की चिंता है।
