इंदौर: गांधी नगर थाना क्षेत्र के जम्बुड़ी हप्सी रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में शनिवार को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.हादसा गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धन फार्म हाउस में हुआ है, मृतकों की पहचान सात वर्षीय शिवम पिता सुमला निवासी बंधाना, जिला बड़वानी, हाल निवासी समर्थ वाटिका कॉलोनी तथा आठ वर्षीय रवि पिता सोहन वास्कले निवासी भिलवा रोड, बछड़ीपुरा, जिला बड़वानी, हाल निवासी समर्थ वाटिका कॉलोनी, गांधी नगर के रूप में हुई है.
फार्म हाउस पर चौकीदारी करने वाले मिथुन चौहान ने पुलिस को बताया कि वह पास की समर्थ ड्रीम सिटी में मजदूरी का काम कर वापस लौटा, तो स्विमिंग पूल में दो बच्चों को डूबा देखा. पास जाकर पता चला कि दोनों की सांसें थम चुकी थीं. तत्काल घटना की जानकारी थाने पर दी गई. एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि फार्म हाउस समर्थ कॉलोनी निवासी अर्पित यादव का है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चे आसपास के स्लम एरिया के थे और बिना अनुमति फार्म हाउस में चले गए थे. स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान तैरना नहीं आने से उनकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
