10 गौवंश की मौत पर रोका हाईवे:हंगामे के बीच देर तक रहा जाम, वाहनों की कतार लगी

पचोर/ब्यावरा। गौवंश की सुरक्षा हेतु शासन, प्रशासन के लाख दावों के बावजूद आये दिन हाईवे, सडक़, चौराहों पर वाहनों की चपेट में आने से गौवंश की मौत हो रही है. इसी तरह के एक घटनाक्रम में बीती रात्रि को पचोर स्थित नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 10 गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित गौसेवकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. प्रशासन द्वारा गौशाला के लिए भूमि आवंटित करने एवं समझाईश के बाद चक्काजाम खत्म किया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पचोर स्थित नेशनल हाईवे पर 4 किमी के दायरे में एक के बाद एक 10 गौवंश की वाहन की टक्कर से मौत हो गई. गायों को मृत अवस्था में देख लोग आक्रोशित हो उठे. किसी वाहन द्वारा इनको टक्कर मार दी गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में गौसेवक एकत्रित हो गये और हाईवे पर रेलवे स्टेशन के समीप चक्काजाम कर दिया. दोनों और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई.

तीन किमी तक लगा जाम

सुबह करीब 9.20 बजे हाईवे पर जाम लगाया जो 11.33 बजे तक चला. इस दौरान हार्ईवे पर करीब तीन किमी तक जाम लग गया. सैकड़ो वाहन जाम में फंस गये. बसे, यात्री वाहन, ट्रक सहित अन्य छोटे, बड़े वाहन जाम में फंसे रहे.

गौशाला हेतु भूमि आवंटित

मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पुलिस बल पहुंचा तथा आक्रोशित लोगों से चर्चा कर समझाईश दी गई किंतु गौसेवक आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से खासे आक्रोशित दिखे. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पचोर में रामपुरिया हनुमान मंदिर के समीप भूमि पर गौशाला निर्माण हेतु आदेश जारी किए गये. नगर पंचायत को वैकल्पिक तौर पर यहां तार फेंसिंग करने तथा अन्य व्यवस्थाएं जुटाने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही बारिश थमने पर यहां भूमि के सीमांकन की बात कही गई. गौशाला निर्र्माण पर यहां बेसहारा गौवंश को रखा जा सकेगा. तत्पश्चात चक्काजाम खत्म हुआ.

हाईवे पर कर्मचारी करेंगे देखरेख

आये दिन हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से हो रही गौवंश की मौत को रोकने हाईवे पर कर्मचारियों की तैनाती की मांग भी उठी. जिस पर प्रशासन द्वारा हाईवे से गौवंश को एक और कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने तथा गौवंश की देखरेख हेतु कर्मचारी तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सडक़ हादसो में गौवंश की जान जाने से बच सके.

Next Post

ट्रेन की चपेट आए एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत 

Thu Jul 31 , 2025
सौसर। गुरुवार को घड़ेला निवासी एक 45 साल के व्यक्ति की ट्रेन के चपेट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना रामाकोना भीमालगोंडी रेलखण्ड के मध्य किमी न.-1314/3-4 की बताई जा रही है। रामाकोना स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंचे सौसर रेल्वे चौकी प्रभारी मोहनलाल […]

You May Like