तेहरान, 20 मई (वार्ता) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को बचावकर्मी और तलाश अभियान टीम ने ढूंढ लिया है और कुछ देर बाद बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे।
रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने सोमवार तड़के ईरान की मीडिया को यह जानकारी दी।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पीर होसैन कोलिवांड ने कहा कि वह दुर्घटनाग्रस्त स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर थे जहां हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर काफिले में से एक हेलिकॉप्टर को देश के उत्तर में घने कोहरे के कारण परेशानियों का सामना करने के बाद रविवार को ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति रायसी ईरान-अजरबैजान सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद देश के उत्तर पश्चिम में तबरीज शहर की ओर जा रहे थे।