अकरा, 20 मई (वार्ता) घाना के राष्ट्रपति का काफिला रविवार को एक घातक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें शामिल कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रपति इस काफिले में मौजूद नहीं थे।
घाना के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना अकरा-कुमासी राजमार्ग पर उस समय हुई जब काफिला सप्ताहांत की कुछ गतिविधियों में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति के साथ कुमासी जाने के बाद अकरा वापस लौट रहा था।
स्थानीय मीडिया ने कहा कि एक ट्रक काफिले की लेन को पार कर गया, जिससे दुर्घटना हुई।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति के काफिले के कई वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों में से एक की मौत हो गई और राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम के कई करीबी सुरक्षाकर्मी और पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
घाना की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रपति काफिले में मौजूद नहीं थे।