खुशी कक्कर और माही श्रीवास्तव का होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) गायिका खुशी कक्कर और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ रिलीज हो गया है।

होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस होली गीत को खुशी कक्कर ने गाया है और माही श्रीवास्तव ने इस गाने में अभिनय किया है।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि होली आने बस अब कुछ भी समय बाकी रह गया है।
और होली की धूम अभी से दिखने लगी है।
मैं अपने होली गीतों में होली से पहले ही होली का पूरा मजा उठा रही हूँ।
मेरे गाने दर्शकों को पसंद आये इसलिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रही हूं।
मेरे सभी गानों की तरह इस गाने को भी अपना आशीर्वाद दे।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘उजर ओढ़निया रंगनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि विकाश यादव ने संगीत दिया है।
वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं।
मिक्स एवं मास्टर विकाश बेदर्दी, डीआई रोहित सिंह ने किया है।
प्रोडक्शन पंकज सोनी का है।
इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Next Post

ए आर मुरुगदोस की फिल्म में काम करेंगे सलमान खान

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक ए आर मुरुगदोस की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। ए आर मुरुगदोस ने आमिर खान को लेकर सुपरहिट फिल्म गजनी […]

You May Like