ओटावा, 25 जुलाई(वार्ता) कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ग़ाजा में लगातार बढ़ती मानवीय आपदा को रोकने में नाकाम होने के कारण इज़रायल सरकार की कड़ी आलोचना की है।
कार्नी ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि इज़रायल द्वारा नियंत्रित सहायता वितरण की जगह किसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के नेतृत्व में एक व्यापक मानवीय सहायता कार्यक्रम लाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इनमें कई कनाडा द्वारा वित्तपोषित मदद हैं, जिन्हें भूखे लोगों तक पहुँचने से रोक दिया गया है। मानवीय सहायता को नकार दिया जाना अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लघंन है।
श्री कार्नी ने सभी पक्षों से आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम किया जाए। हमास को जल्द बंदियों को रिहा करना चाहिए और इजरायल सरकार को वेस्ट बैंक और गाजा में क्षेत्रीय एकता का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कनाडा द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन करता है। इससे इजरायल और फलस्तीन दोनों में शांति और सुरक्षा स्थापित सुनिश्चत होगी। उन्होंने बताया कि कनाडा की विदेश मंत्री अगले सप्ताह इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भाग लेंगी।

