केन्द्रीय मंत्री बघेल, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजमाता को दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर। केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपीएस बघेल ने अपनी पत्नी के साथ जय विलास पैलेस पहुंचकर स्व. राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी जय विलास पैलेस पहुंचकर स्व. राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया, महाआर्यमन को सांत्वना दी।
ग्वालियर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपीएस बघेल ने कहा कि मेरा सिंधिया परिवार के साथ बहुत ही पुराना और लम्बा रिश्ता है। मुझे राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया जी के साथ, उनके पुत्र स्व माधवराव सिंधिया, उनकी पुत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, श्रीमती यशोधरा राजे और अब उनके पौत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सांसद के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि राजमाता स्व. विजया राजे सिंधिया के पिताजी ठाकुर महेंद्र सिंह जी का जन्म मेरी लोकसभा जलेसर के गांगनी गांव में ही हुआ था। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकग्रस्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Next Post

एमआईटीएस ने दी कै. राजमाता को श्रद्धांजलि

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। एमआईटीएस परिवार ने राजमाता माधवीराजे सिंधिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एमआईटीएस बोर्ड ऑफ गवर्नस के सदस्य पूर्व आईएएस प्रशांत मेहता ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। […]

You May Like