नगर परिषद मझौली की बैठक के बाद हुआ बवाल

विवाद को लेकर मझौली नगर में तरह-तरह की चल रही चर्चाएं, पार्षद हितेश गुप्ता के ऊपर लगे आरोप

सीधी/मझौली :नगर परिषद मझौली की बैठक समाप्त होने बाद बाहर आते ही बवाल शुरू हो गया। इसमें पार्षद हितेश गुप्ता के ऊपर मनमानी करने के आरोप लगाये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद मझौली में 25 नवम्बर को परिषद की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान अध्यक्ष सहित पार्षद मौजूद थे। बैठक में कई एजेंडों को लेकर सर्वसम्मति से कार्यों को पारित किया गया। उस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बाहर निकलने के बाद विवाद की स्थितियां निर्मित हो गई। इस मामले में वार्ड पार्षद हितेश गुप्ता के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा इस विवाद को अंजाम दिया गया। नगर परिषद मझौली में परिषद की बैठक के दौरान जो सत्यापित तथ्य था उन पर सभी पार्षद की उपस्थिति में परिषद के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाकर हर वार्डों के निर्माण के लिए काम करने की स्वीकृति दी गई।

नगर परिषद मझौली सीएमओ सुलझे हुए अधिकारी हैं जिस वजह से उनके द्वारा किसी तरह के विवाद एवं अन्य तरह की स्थितियां निर्मित न हों इसे भांपते हुए उनके द्वारा बैठक के दौरान सभी पार्षदों के निर्णय को पारित कराने का काम किये। बैठक के बाद विवाद की स्थिति निर्मित होने की जानकारी मिली। इस मामले में मझौली के पार्षद हितेश गुप्ता सहित कुछ अन्य लोगों पर बैठक के बाद बाहर आते ही विवाद करने के आरोप भी लग रहे हैं। इस पर पार्षदों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किए हैं।

मारपीट का आरोप मिथ्या: रामसखा
इस मामले में रामसखा शर्मा ने बताया कि 25 नवम्बर को नगर परिषद की बैठक के दौरान जो पार्षदों ने अपने वार्डों में आवेदन दिया उन पर सुनवाई की गई। इस दौरान शिकायतें भी मिली, कुछ लोग बाहर आकर विवाद भी किए वह गलत है।

बैठक के दौरान नहीं हुआ विवाद: सुशीला
नगर परिषद मझौली के वार्ड 4 की पार्षद सुशीला सिंह ने कहा कि 25 नवंबर को बैठक के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम लोग बैठक में मौजूद थे उस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ। इसके बाद चले गए थे। विवाद की स्थितियां निर्मित नहीं हुई है।

शांति से सम्पन्न हुई बैठक: गोविंद
नगर परिषद मझौली के वार्ड 11 के पार्षद गोविंद साकेत ने कहा कि बैठक शांति रूप से पूर्ण संपन्न रही। बैठक में सभी ने अपनी बात रखी जिसे की परिषद द्वारा हर वार्डों में निर्माण को लेकर बजट देने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। बाहर विवाद करने वाले कौन थे हमें जानकारी नहीं है।

बैठक में नहीं हुआ विवाद: हिमांशु
वार्ड 13 के पार्षद हिमांशु तिवारी ने बताया कि परिषद में बैठक के दौरान किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है। परिषद के दौरान वार्डों को लेकर सभी प्रस्ताव पारित हुए हैं। जिस पर वार्डों में निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सभी कार्य पूर्ण होंगे।

समस्याओं का किया गया निराकरण: सीएमओ
इस संबंध में सीएमओ अमित सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान हर वार्ड के पार्षदों की समस्याएं सुनी गई। उनके वार्ड की जो समस्याएं थी उनके वार्डों में निराकरण के लिए प्रस्ताव भी मांगा गया है। वाहन स्टैण्ड वसूली सहित अन्य मामलों में नगर परिषद अध्यक्ष को पत्र लिखे हैं। हम तो यही चाहते हैं कि सभी पार्षद मिल जुलकर काम करें।

Next Post

डीएवी हाईस्कू ल में जेंडर आधारित हिंसा रोकने लगाई गई कार्यशाला

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एसपी और कलेक्टर जेंडर आधारित अपराध रोकने हुये सक्रिय सिंगरौली : लिंग आधारित हिंसा इन दिनों चर्चा में है। जेंडर आधारित हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर सिंगरौली एसपी मनीष खत्री और कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सक्रिय है। […]

You May Like

मनोरंजन