ग्वालियर: पटेल नगर में भवन निर्माण सामग्री सडक पर डालने से यातायात अवरूद्ध होने पर निर्माण सामग्री जप्त कर यातायात को सुगम बनाया गया।
उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में भवन निर्माण सामग्री सड़क पर डालने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा गई।
जिसके तहत आज पटेल नगर क्वाटिली रेस्टोरेंट के बगल में निर्माण कार्य का मैटेरियल सड़क पर रख कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था। उक्त मार्ग पर रखे मैटेरियल को हटाया जाकर सामान जप्त करते हुए मार्ग क्लियर कराया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।
