सड़क से भवन निर्माण सामग्री जप्त कर यातायात को किया सुगम

ग्वालियर: पटेल नगर में भवन निर्माण सामग्री सडक पर डालने से यातायात अवरूद्ध होने पर निर्माण सामग्री जप्त कर यातायात को सुगम बनाया गया।
उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में भवन निर्माण सामग्री सड़क पर डालने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा गई।

जिसके तहत आज पटेल नगर क्वाटिली रेस्टोरेंट के बगल में निर्माण कार्य का मैटेरियल सड़क पर रख कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था। उक्त मार्ग पर रखे मैटेरियल को हटाया जाकर सामान जप्त करते हुए मार्ग क्लियर कराया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।

Next Post

सेवढ़ा का पुल क्षतिग्रस्त, मरम्मत का कार्य शुरू

Thu Jul 17 , 2025
दतिया:भारी बारिश के कारण सिंध नदी सनकुआं धाम सेवढ़ा का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जनता को हो रही परेशानी के चलते पुल की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like