तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग

शिवपुरी, 17 मई मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में आज दोपहर तीर्थयात्रियों को जा रही एक निजी बस में आग लग गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी बस महाराष्ट्र से केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रही थी। इसी दौरान कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी मार्ग पर बस से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। हादसे के समय बस में 30 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Next Post

भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है-यादव

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रावस्ती/ भोपाल 17 मई  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है। डॉ यादव ने उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती लोकसभा की गैसडी […]

You May Like