शिवपुरी, 17 मई मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में आज दोपहर तीर्थयात्रियों को जा रही एक निजी बस में आग लग गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी बस महाराष्ट्र से केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रही थी। इसी दौरान कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी मार्ग पर बस से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। हादसे के समय बस में 30 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। घटना की जांच की जा रही है।